रामगढ़ में मुख्यमंत्री घिरे समस्याओं से…विधायक राम सिंह कैड़ा ने किसानों को छलने वाली बीमा कंपनी की भी दर्ज की शिकायत

62

नैनीताल – जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये कितान परेशान है इसका एक नजारा नैनीताल के रामगढ में उस वक्त दिखा जब जनता के साथ स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने समस्याओं का अंबार लगा दिया..मौका था विश्वभारती विश्वविघालय के भूमि पूजन का..कार्यक्रम में आई जनता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापनों का पुलिंदा थमा दिया..टैगोर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सीएम को स्थानीय लोगों ने बिजली पानी और सड़क खेती में हुए नुकसान फसलों का बिमा नहीं मिलने जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये मांग पत्र सौंपा.. इसी दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी खुद को जनता का लीड़र बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समाने जिले के 2 ब्लाक ओकलकांडा और रामगढ को आपदा ग्रस्त घोषित करने की माग कर दी..स्थानीय विधायक ने कहा कि आपदा के काम अभी तक नहीं हो सके हैं और दूसरी आपदा आने को तैयार है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं अगर आपदा ग्रस्त ब्लाक घोषित होगा तो आने वाले दिनों में जल्द काम हो सकेंगे। इतना ही नहीं भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने रामगढ ड्रिगी कालेज का भवन,कोल्ड़ स्टोर, भीमताल में उपतहसील निर्माण के साथ सड़कों और गांवों में पानी की मांग को लेकर पत्र सौंपा है..साथ ही विधायक ने आलू बीज नहीं मिलने पर भी सीएम को पत्र दिया..रामसिंह कैड़ा ने बिमा कम्पनी की सीएम से शिकायत की है कि वो किसानों का पैंसा भी नहीं दे रहा है अगर ऐसा ही रहा तो किसान बर्बाद हो जायेगा..कार्यक्रम के बाद स्टार खबर से बातचीत में विघायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि कई इलाकों में पत्थरों से खतरा बना है तो कई इलाकों में पानी की लाइनों पर काम ही नहीं हो सका है दिवारें टूटी हैं तो मकानों का भी नुकसान हुआ है अगर आपदा ग्रस्त ब्लाक घोषित होगा तो लोगों के काम होंगे और राहत मिलेगी..वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोषा दिया है कि जो भी विधायक राम सिंह कैड़ा ने मांग रखी है उन पर जल्द विचार किया जायेगा।