नैनीताल – नैनीताल में अतिक्रमण पर कार्रवाई से नाराज विशेष समुदाय के लोगों ने भड़काऊ वीडियो जारी किया है,दावा किया जा रहा है कि वीडियो को आई एस आई एस के झंडे के साथ पोस्ट किया गया है,जिससे भड़काऊ पोस्ट माना जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के वीडियो में कहा जा रहा है कि
*क्या जुल्मों सितम का दौर चल रहा है..पर इंसाफ का भी एक दौर आएगा,,,हो सकता है तुम हमें मिटा दो इस प्यारे वतन से..पर तुम्हें मिटाने कल कोई और आएगा,,* वीडियो में कुछ झंडे और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दिखाया गया है। हालांकि अब इस मामले में अब वकील नितिन कार्की ने नैनीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर शिकायती पत्र दिया है,और कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़कर सोशल मीडिया में जारी वीडियो पर कार्रवाई की जाए है। वकील नितिन कार्की ने मांग की है कि सोशल मीडिया में वीडियो जारी किया है जिसमें ISIS के लड़ाके और झंडे का इस्तेमाल किया है वो गंभीर मामला है और समाज मे भय का वातावरण उपन्न करने के उद्देश्य से किया जा रहा है जो नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। पुलिस को दिए वकील नितिन कार्की ने पत्र में वीडियो को रोकने की मांग की है और साथ में वीडियो बनाने की जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है।