काफल तोड़ने गये बच्चे चारों तरफ से घेरा आग ने..बमुश्किल बच सकी जान.. आग से खाक हो रहे हैं पहाड़ के जंगल..

80

गरमपानी – नैनीताल में आग का कहर फिर मचने लगा है,पिछले दिनों बारिश के बाद आग पहाड़ों में कहर मचा रही है। नैनीताल जिले में तो जंगलों में लगी आग बच्चों के जीवन पर भारी पड़ गई..मामला नैनीताल जिले के रामगढ ब्लाक सिमराग गांव का है गांव के बच्चे छूट्टी होने के चलते सिंगोली तोक से सटे जंगल में काफल तोड़ने गये थे लेकिन बच्चे जंगल में लगी आग से घिर गये हांलाकि बमुश्किल किसी तहर से इन बच्चों की जांन बच सकी है और वो घर लौट सके हैं।

वनाग्नि से कई हेक्टेयर वन संपदा भी खाक हो गई

वन विभाग के तमाम दावों के इतर पहाड़ों में वनाग्नी तेजी से फैल रही है। गांव से सटे जंगलों की आग आबादी तक पहुंचने से मानव जीवन पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है।आग की लपटे वन संपदा को बडा़ नुकसान पहुंचा रही है। रामगढ़ ब्लाक के सिमराड़ गांव के सिंगोली तोक के समीपवर्ती जंगल भी आग से दिनभर धधकता रहा। काफल तोड़ने जंगल की ओर गए नौनीहाल भी आग की लपटो से घिर गए। सूझबूझ का परिचय दे नौनिहालो ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया। काफल, बुराश तथा बांज के पेड़ भी वनाग्नि की भेंट चढ़ गए। वनाग्नि से जंगली जानवरो को भी खतरा बड़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने और लगातार इन इलाकों में माँनिटरिंग करने की मांग की है।