कल भी बंद रहेंगे स्कूल….भारी बारिश की चेतावनी चलते छुट्टी घोषित….मौसम विभाग ने दी चेतावनी

479

नैनीताल – मौसम विभाग ने कल नैनीताल जिले में रेड अलर्ट की चेतावनी दी है। जिसके चलते नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। नैनीटाल जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेड अलर्ट के चलते जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, वहीं आदेश में कहा गया है कि 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गौरसरकारी विद्यालय में भी अवकाश रहेगा, अगर कोई भी इस आदेश का उलंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ये अवकाश घोषित किया है। वहीं अवकाश के दौरान स्कूलों को निर्देश दिया है कि सभी को ऑन लाइन क्लास लेना अनिवार्य किया गया है।

Oplus_131072

वहीं मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर मध्यम रेन बनाया है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि बारिश होने से आपदा की स्थिति कुछ इलाकों में बन सकती है तो पहाड़ गिरने का भी खतरा है। वहीं नदी नाले उफान पर आ सकते हैं।