नैनीताल – नैनीताल में स्कूल से घर लौटी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सेंट मैरी स्कूल की 9 की छात्रा इस बात से परेशान थी की उसके टेस्ट में कम नम्बर आए थे। इस बच्ची के माता पिता दोनों की शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि सेंट मैरी स्कूल में पढने छात्रा घर लौटकर आई जिसके बाद घर में ही फांसी पर झूल गई.. घर में बेटी को फांसी पर देखकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया लेकिन इस बच्ची की मौत इससे पहले ही हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु की है। हांलाकि इस घटना के बाद गम का माहौल है और परिजन भी परेशान हैं वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर अजहर ने बताया कि बच्ची को अस्पताल लाया जरुर गया था लेकिन उसकी मौत पहले ही हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं कोतवाल नैनीताल प्रीतम सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी की बच्ची ने फांसी लगा ली है जिसका पंचनामा भरा गया है और पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजा गया है..कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि पेपर में 2 चार नम्बर कम आए थे लेकिन इसको कुछ डाउट था और ये डिफ्रेशन में थी जिसके चलते आत्महत्या का कारण लगता है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है बाँकि जो तथ्य सामने आएंये उसके बाद कार्रवाई होगी।