सहज परमधाम ताकुला में धार्मिक अनुष्ठान… गुरुजी के जन्मदिन पर भव्य आयोजन…ग्रामीणों ने लिया भाग

25

नैनीताल- पहाड़ में देवों की धरती है और यहां चमत्कार को नमस्कार भी किया जाता है। धर्म संस्कृति और अध्यात्म के केंद्र के तौर पर नैनीताल के सहज परमधाम ताकुला में धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रों की गूंज सुनाई दी है।
Sadguru Amarnath
मौका आध्यात्मिक स्थली सहज परम धाम ताकुला में सद्गुरू श्री गौरी शंकर दीक्षित जी के जन्मोत्सव के अवसर का था जहां पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को पहले दिन हरि संकीर्तन का आयोजन मुरादाबाद से आए भगवदाचार्य श्री व्योम त्रिपाठी के सानिध्य में किया गया। देर रात तक ग्रामीण भजन कीर्तनों की मधुर धुन में झूमते नजर आए। वहीं मंगलवार को पवन भट्ट शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन, नवग्रह पूजन , सदगुरु प्रतिमा अभिषेक का आयोजन किया। कार्यक्रम संरक्षक सदगुरु श्री अमरनाथ दीक्षित द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कई राज्यों व शहरों दिल्ली, उत्तरप्रदेश से आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विक्की, ठाकुर पदम सिंह , अरविंद , मनोज , राजपाल अरोरा, सुशील वर्मा , यशवीर , अमर सिंह , नीरू पाहवा , सुनीता वर्मा,एकता डावर आदि मौजूद रहे।