देश के लिए खिलाड़ी तैयार करेंगे नैनीताल के ये तीन….कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन..रहें तैयार

141

नैनीताल:::: नैनीताल खेल प्रेमियों के लिए शासन से अच्छी खबर आई है। डीएसए नैनीताल के आग्रह पर अब तीन नए कोच मिलने से खेल की गुडवत्ता में होगा सुधार वही डीएसए के महासचिव अनिल गाड़िया ने बताया है कि शासन से हॉकी, फुटबॉल व क्रिकेट के लिए तीन नए कोच मिले है जिसमे हॉकी के लिए एनआईएस किए हुए सौरभ पटवाल, फुटबॉल के लिए एनआईएस भगवत मेर तो वही क्रिकेट के लिए विजय बहुगुणा को प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया गया है। वही उन्होंने बताया कि रविवार से 10 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों हेतु डीएसए प्रांगण में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानी है। वही उन्होंने खेल विभाग समेत शासन की सराहना कर कहा कि आगामी समय मे अब खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु बाहर नही जाना पड़ेगा। डीएसए ऐसी सुविधा देने जा रहा है।