नैनीताल – नैनीताल के जमीरा गांव को सड़क मिलने की उम्मीद जगी है। कुमाऊँ कमिश्नर ने ग्रामीणों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए डीएफओ नैनीताल को निर्देश दिया है कि जल्द पेड़ों का छपान का काम करें क्योकि बेतालघाट में वन भूमि हस्तांतरण का काम हो गया है। नैनीताल में कमिश्नर दीपक रावत से ग्रामीणों ने मुलाकात की और गांव की समस्या से अवगत कराया है। जमीरा के ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य व जेष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया इस दौरान ग्रामीणों ने आये दिन आने वाली समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि पूरा इलाका सब्जी उत्पादन से जुड़ा है और गावँ की आर्थिकी मौसमी सब्जी से जुड़ी है, कमिश्नर से मुलाकात के दौरान हिमांशु पांडे ने कमिश्नर को बताया कि देवीधुरा से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत है बावजूद इसके सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है हिमांशु पांडे के साथ ग्रामीणों ने कहा कि रात को 2 बजे सब्जी लेकर सड़क तक आना पड़ता है जिसमे कई बार घोड़े गिर गए, इसके साथ ग्रामीणों ने कहा कि जब भी कोई बीमार होता है तो डोली में जंगल से लोगों को लाना पड़ता है जिसमें जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि गावँ के लोग थक गए ज्ञापन देते हुए और सड़क नहीं होने से गावँ में लड़कियों की शादी भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के इस समस्या को कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया है और कमिश्नर ने कहा कि वन भूमि आड़े आ रही थी और नए सिरे से पेड़ों की गिनती होनी है और कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए डीएफओ को निर्देश दिए हैं।