नैनीताल – नैनीताल से बड़ी खबर है, उत्तराखंड हाई कोर्ट के उच्च पद पर बैठे अधिकारी को धमकी मिली है। ये धमकी भरे पत्रके उनको जान के बदले 50 करोड़ की धनराशि की मांग की गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्पीड पोस्ट से भेजे इस पत्र में साफ तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ की रंगदारी देने की मांग की गयी है। हाई कोर्ट के उच्च अधिकारी से मामला जुड़ा होने के चलते पुलिस विभाग में गलबली मची है लेकिन इस पर को बयान देना नहीं चाहता है।
इस पत्र को भेजने के कुछ प्रमाण हैं लेकिन उससे पुलिस बच रही है वहीं कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 386 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है लेकिन इस मामले में अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं।