कर्मचारियों की हुंकार कहा सरकार करे मागों पर विचार….नहीं तो परिणाम भुगतने को रहें तैयार…क्यों नाराज हैं कर्मचारी पढ़ें….

14

भीमताल में आज 6 सितंबर को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति नैनीताल के तत्वधान में विकास भवन भीमताल में पंचायती राज, सहायक निदेशक अल्पबचत तथा सहकारिता विभाग कार्यालय में समिति द्वारा गेट मीटिंग की है। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर कहा कि अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो परिणाम भुगतने होंगे।
इस दौरान समिति द्वारा सरकार को दिए गए 20 सूत्री मांग पत्र को पढ़कर सुनाया गया। गेट मिटिग में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के डाउनग्रेड वेतन के अन्याय पूर्ण निर्णय को तुरंत वापस ले। प्रदेश के समस्त राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति 10,16, तथा 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति ना होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किया जाए प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाये।
गेट मीटिंग में पी के शर्मा,राजेंद्र प्रसाद टम्टा, प्रकाश चन्द , रश्मि बाला, अर्जुन सिंह राणा, कमलाशंकर पांडे, विजय मनराल ,लीला बोरा ,श्याम कुमार अनुरागी ,राम सिंह बिष्ट,दान सिंह राणा, विमला भगत, चंपा देवी, कलावती ,अशोक जोशी तथा संजय देव द्वारा प्रतिभाग किया गया ।