नैनीताल – कुमाऊँ कमिश्नर ने अपने ही आँफिस के पटलों पर छापे मारे हैं इस दौरान कमिश्नर कुमाऊँ दीपक रावत को खामियां ही खामिंया मिली है। डांक रजिस्ट्री और फाइल डिपाटमेंट में रिकार्ड़ सही नहीं होने पर कमिश्नर ने कर्मचारियों को ना सिर्फ जमकर फटकार लगाई बल्कि एक एक रिकार्ड़ को सही तरिके से रखने पर जमकर डांट लगाई है। कमिश्नर ने कहा कि अंग्रेजों के दौर से इस आँफिस में रिकार्ड़ हैं और पूरे कुमाँऊ मण्डल की फाइल भी यहां है लेकिन सहीं से इनको नहीं रखना लापरवाही है। कुमाऊँ कमिश्नर ने कर्मचारियों को डाँट लगाते हुए कहा कि अगर जल्द स्थिति ठीक नहीं होगी तो कार्रवाई की जायेगी। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की नैनीताल के रिकार्ड़ रुम में कुमाऊँ के सभी जिलों के रिकार्ड़ रहते हैं और लोग नकल लेने भी यहां आते हैं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि हर साल के अनुरुप इनको रखा जाए नम्बर भी नहीं थे और कहां ये फाइल रखी हैं उनका जिक्र नहीं है..कमिश्नर ने कहा कि डाँक का कैसे जा रही और और कहां जा रही है इसका भी कई रिकार्ड़ गायब मिला है कमिश्नर ने कहा कि कर्मचारियों को कहा गया है कि रिकार्ड़ को ठीक करें ताकि जनता को कोई दिक्कतें ना हों।
Home अंतरराष्ट्रीय लगाई फटकार……..कुमाऊँ कमिश्नर ने अपने ही कार्यालय में पाई खामियां……कहां है रिकार्ड...