नैनीताल की मालरोड को लेकर भूवैज्ञानिकों की रिपोर्ट जारी….अभी नहीं होगा ट्रीटमेंट का काम शुरू…पैंसा भी नहीं और समय भी नहीं….पढ़ें पूरी खबर

140

नैनीताल – नैनीताल मालरोड़ पर भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आ गई है। कई स्थानों पर पड़ी दरारों पर जिला प्रशासन ने भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया था। अब रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन 2018 में टूटी इस मालरोड़ के ट्रीटमेंट पर काम शुरु करेगा। हांलाकि मानसून में कई स्थानों पर पड़ी दरारें अब भी खतरा बनी हुई हैं जिसमें लोक निर्माण विभाग ने अभी डामर भर दिया है। नैनीताल डीएम ने कहा कि मालरोड़ के ट्रीटमेंट के लिये जल्द योजना तैयार की जा रही है और दिसंबर के बाद इस पर काम किया जा सकता है डीएम ने कहा कि शासन से बजट की मांग की गई है। आपको बतादें कि नैनीताल की मालरोड़ ग्रांट होटल के पास 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था जिसके ट्रीटमेंट के लिये करिब 48 करोड़ की धनराशि की मांग लोक निर्माण विभाग ने साल 2019 में की गई थी लेकिन बजट नहीं मिलने से 3 सालों बाद भी ट्रिटमेंट का काम लटका है जिसके चलते अब अन्य स्थानों पर भी खतरा बनने लगा है। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि भू वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर काम किया जाएगा और सड़क के ट्रीटमेंट के लिए जो सबसे सही समय है उस दौरान काम होगा डीएम ने कहा नैनीताल में सबसे सही समय शर्दियों के दौरान काम करना है इस लिए दिसंबर के दौरान काम होगा जो पैंसे की डिमांड होगी उसकी मांग की जाएगी।