नैनीताल – नैनीताल में सावन के धार्मिक महीने में मंदिर के रास्ते मे मुर्गे मछली और मांस बेचे जाने और दुकानों के बाहर टांकने का विरोध शुरू हो गया है। अधिवक्ता नितिन कार्की ने डीएम नैनीताल को ज्ञापन देकर इस पर कार्रवाई की मांग की है। नितिन कार्की ने कहा कि मंदिरों के आसपास से लेकर मंदिर आने के रास्तों में मांस खुले तौर पर बिक रहा है जो धार्मिक आस्था पर चोट पहुंच रही है। नितिन कार्की ने कहा कि अधिकतर हिंदुओं द्वारा व्रत धारण किया जाता है और इसका खासा महत्व है लेकिन मंदिर जाने वाले रास्ते पर मांस लगाकर धामिक भावना को आहत किया जा है। नितिन कार्की ने कहा है कि ये लोग सड़क को घेरकर अवैध काउंटर लगाकर सावन में सड़क पर मांस बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए।