नैनीताल – निकाय चुनावों में अब प्रचार ने तेजी पकड़ ली है..नैनीताल में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल के समर्थन में बड़ी रैली निकाली गई है..इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल शहर में कांग्रेस उमीदवार सरस्वती खेतवाल के समर्थन में वोट की अपील की है..इससे पहले गोवर्धन किर्तन हाँल में कांग्रेस के उमीदवार और कार्यकर्ता एकत्र हुए और सभी ने संकल्प लिया कि सरस्वती खेतवाल को इस निकाय चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाएंगे..
गोवर्धन हाँल में सभा के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने उमीदवार के समर्थन में रैली निकाली..रैली मल्लीताल बाजार होते हुए मालरोड़ पहुंची इस दौरान सभी व्यापारियों और होटल कारोबारियों से समर्थन मांगा और कहा गया कि उनकी समस्याओं का हल जरुर होगा..इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व विधायक संजीव आर्या समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे..इस दौरान खेतवाल ने नैनीताल की बड़ी समस्याओं पर आवाज को बुलंद किया और कहा कि नैनीताल में पार्किंग की समस्या है साथ कूड़ा पानी और सड़क की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करना उनके लिये वो लगातार कार्य करेंगी और जनता के भरोषे पर खरी उतरेंगी..
नैनीताल में चुनावी इस रैली के दौरान कांग्रेस उमीदवार सरस्वती खेतवाल ने कहा कि उनका जीवन जनसेवा के लिये है और पिछले कई सालों से वो जनता की सेवा में लगी हैं..आज कांग्रेस ने उनको उमीदवार बनाया है तो वो जनसेवा का कार्य नहीं छोड़ेंगी और सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगी..सरस्वती खेतवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नैनीताल में कई दिक्कतें है जिनको दूर करना उनकी प्राथमिक्ता है..खेतवाल ने कहा कि होटल एसोसिएशन,व्यापारी भाई हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं आम जनमानस व सभी वर्गों का समर्थन उनको मिल रहा है..खेतवाल ने बताया कि जिन लोगों का समर्थन उनको मिला है वो उनको नाराज नही करेंगी और उनके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी..
वहीं इस दौरान नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्या ने कहा कि राज्य की सरकार ने हमेशा लोगों के रोजी रोटी और मकानों पर हमला किया है..आज जनता जान चुकी है कि ऐसी सरकार नहीं चाहिये और पालिका में भी बीजेपी का सुपड़ा साफ होगा..पूर्व विधायक संजीव आर्या ने कहा कि आज टैक्सी बाइक से लेकर पालिका के आवासों को खाली कराने की साजिश रची जा रही है किनकी सरकार है वहीं टैक्सी बाइकों का भी सवाल है यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है अब टैक्सी के रोजगार को भी खत्म किया जा रहा है..इस लिये 23 जनवरी को जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी और सरकार को सबक सिखाएगी..