अधिवक्ता प्रमोद कुमार पेरी को नैनीताल विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी…नैनीताल बचाओ अभियान के साथ गरीबों की न्याय की लड़ाई लड़ेंगे प्रमोद कुमार….जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवाड़ी ने जारी किया लैटर…

173

नैनीताल  – निकाय चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिये विधि प्रकोष्ठ ने बड़ी जिम्मेदारी तय कर दी है..नैनीताल में कांग्रेस ने प्रमोद कुमार पेरी को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है..आज नैनीताल में कांग्रेस के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमेश तिवाड़ी द्वारा प्रमोद कुमार पेरी को नई जिम्मेदारी दी है..और उनसे उम्मीद की है कि पार्टी की रिति नितियों के साथ मिलकर काम करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करने के साथ आम लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे..गोवर्धन किर्तन हाँल में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व विधायक संजीव आर्या नैनीताल नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने प्रमोद कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है..प्रमोद कुमार को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी है और सभी कार्यकर्ताओं ने पेरी को बधाई दी है..

कौन है प्रमोद कुमार पेरी….

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पेरी बनाए जाने के बाद प्रमोद कुमार ने स्टार खबर से बातचीत की और बताया कि वो कई सालों से उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम कर रहे हैं..प्रमोद कुमार ने कहा कि इससे पहले वो जनसेवा से जुड़े रहे हैं और कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ में नगर अध्यक्ष की भूमिका में रहे हैं..वहीं ग्वल सेवा में भी कई सालों तक पहाड़ की आवाज को बुलंद किया पहाड़ी आओ पहाड़ बचाओ का नारे को जमीन पर लागू करने का काम किया है..

प्रमोद कुमार ने कहा कि पार्टी ने जो नई जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे..स्टार खबर से बातचीत में प्रमोद कुमार ने पहाड़ के लोगों के दर्द को भी बताया और कहा है कि उनका संकल्प है कि नैनीताल को बचाने के लिये वो हमेशा तैयार रहेंगे और कई सालों से जनता की सेवा में जुटे रहे हैं…हांलाकि प्रमोद कुमार पेरी ने उन लोगों के लिये न्याय की उम्मीदें खोली है जो गरीबी और पैंसे के अभाव में अपना केस नहीं लड़ सकते हैं..प्रमोद कुमार ने कहा है कि गरीबों के न्याय की रक्षा वो करेंगे और अगर जरुरत पड़ी तो निशुल्क उनका केस लड़ेंगे..