कम्पनी में काम करते करते बन गये चोर और बना लिया गिरोह…एक झटके में की ऐसी चोरी कि 2 जिलों के हजारों लोग हो गये परेशान.लेकिन पकड़ लिया नैनीताल पुलिस ने

263

नैनीताल – आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन नैनीताल की भीमताल पुलिस ने कुछ ऐसा कारनामा किया की चमोली और पौड़ी पुलिस खुश हो गई..मामला ऐसा गजब का था कि इन चोरों के चलते हजारों लोग परेशान होना पड़ा ये पकड़ में आते उससे पहले ये अल्मोड़ा जिला होते हुए नैनीताल में प्रवेश कर गये। हांलाकि नैनीताल की भीमताल पुलिस ने इनको जाल बिछाकर पकड़ लिया और इनसे 15 बोर के तमंचे के साथ अन्य चोरी के 15 लाख का सामान भी पकड़ लिया गया…..

ये था मामला ….

दरअसल भीमताल पुलिस को सूचना मिली 5 चोर मोबाईल टावरों से किमती सामान चोरी कर भाग गये इस अंतरराज्यीय गिरोह की खबर मिलते ही भीमताल पुलिस ने जाल बिछाया और इनको सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया..इन चोरों से मोबाइल टावर के महत्वपूर्ण उपकरण मिले हैं तो 15 बोर का तमंचा भी मिला है। इसके साथ ही इनसे 5 बीबीयू बाँक्स और काँपर की तार का बंड़ल भी मिला है ये सभी लोग आँल्टो कार से यहां पहुंचे थे। सीओ नैनीताल ने बताया कि नैनीताल ये पांच चोर पहले से ही मोबाइल कम्पनी में 5 सालों से काम करते थे और इनको पता था कि इस सामान की कितनी किमत है और ये कुछ टाइम से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सीओ ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि 15 लाख से ज्यादा का सामान इन लोगों से पकड़ा गया है और चमोली और पौड़ी पुलिस से वार्ता चल रही है। सीओ ने कहा कि इन्हौने ये मोबाइल टावर उपकरण पौड़ी चमोली के थराली सतपुली पाबौ समेत अन्य स्थानों से चोरियां की हैं। सीओ प्रमोद साह ने कहा इनको गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है साथ ही पौड़ी और टिहरी पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई जा रह है। सीओ ने कहा कि इन लोगों की चोरी के चलते एक झटके में कई मोबाइल टावर बंद हो गये जिसका खामियांजा जनता को भुगतना पड़ा है।