माँ बाप ने शिक्षा विभाग में जगाई ऐसी अलख कि बेटे ने कर दिया नैनीताल टाँप…………अब बेटा बनना चाहता है ये…..शहर को है इस बेटे पर गर्व 97 ,96 प्रतिशत वालों की वालों की भरमार…

261

नैनीताल – नैनीताल शहर का नाम देवीधूरा के एक बेटे रोशन किया है। मौका है क्लाश 10 के रिजर्ट का है आईसीएसई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सेंट जोसफ कालेज के कुशाग्र जोशी ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर नैनीताल टाँप किया है कुशाग्र जोशी फिलहाल दिलाली से स्काँलरशिप के साथ इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे हैं और इसी फिल्ड़ में जाने की इच्छा भी रखते हैं। कुशाग्र जोशी के बड़ा भाई वैभव जोशी आईआईटी बीएचयू में हैं और अपने छोटे भाई के लिये प्रेरणा भी हैं वहीं नैनीताल के इस टाँपर बेटे की इस कामयाबी के बाद नैनीताल शहर में खुशी है और हर कोई बधाई दे रहा है। कुशाग्र जोशी के पिता शिक्षा विभाग नैनीताल में सीआरसी में बतौर समन्वयक हैं वहीं ईजा भी मेहरागांव में टीचर हैं जो घर पर बेटे को शिक्षित करने का काम खूद ही करते हैं। कुशाग्र जोशी के पिता आलोक जोशी ने कहा कि बेटे को पढाई के साथ गोल्फ खेलने का शौक है और अच्छे खिलाड़ी की तहर उन्हौने 10वीं में अच्छा प्रर्दशन किया है जिसकी खुशी उनको है। इसके साथ ही कई छात्रों ने 98 और 97 के साथ 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जिसको लेकर उनके परिजनों को भी बधाई मिल रही हैं।