रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल/धारी
पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वही धारी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बिरसिंग्या के लोग सड़क के लिए लड़ रहे हैं आपको बता दें कि गांव में 25 परिवारों में लगभग 150 लोग रहते हैं नैनीताल जिले के पूर्व में रहे जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी इस गांव का दौरा कर चौपाल लगाई थी । इस गांव में जाने वाले पहले DM बने थे। उस समय सविन बंसल ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी थी मोटर मार्ग की सर्वे एवं डीपीआर के लिए 70लाख की धनराशि भी मंज़ूर कर दी थी । लेकिन अब यह सारे कार्य ठंडे बस्ते में हैं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा कहा कि ग्रामीण जिलाधिकारी और कुमाऊ कमिश्नर से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगा चुके हैं सभी जगह से आश्वासन मिलने के बाद कार्य शुरु नहीं हुआ जिससे ग्रामीण ठगा महसूस कर रहे हैं । आपको बता दें भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा अपनी विधायक निधि से 2 किलोमीटर रोड का निर्माण करवाया लेकिन वन विभाग ने इस में भी रुक लगा दी ।ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा 2024 में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही।