शहर में बाइकर्स….डीएम नैनीताल का शहर से बाहर रोकने का प्लान फेल….राजभवन रोड बना पार्किंग का अड्डा

84

नैनीताल – नैनीताल में पर्यटन सीजन पीक पर है और शहर को जाम मुक्त रखने के लिये दावे भी जिला प्रशासन की ओर से किये गये हैं लेकिन ये दावे अब हवा हवाई साबित लगने लगे हैं… पर्यटन सीजन के दौरान बैठक में जो भी दावे प्रशासन की तरफ से किये गये थे उन पर अमल खुद प्रशासन ही नहीं कर रहे हैं जिसके चलते शहर में अव्यवस्थाएं फैल रही हैं। नैनीताल डीएम ने दावा किया था कि नैनीताल शहर में बाइकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा लेकिन बाइक गैंग शहर में आने के साथ कहीं भी सड़क पर पार्किंग कर रहे हैं जिसके चलते आम शहरी को मुसीबत उठानी पड़ रही है।

राजभवन रोड़ बना पार्किंग का अड्डा…

नैनीताल शहर में बाइकों पर रोक के बाद भी शहर में बिना रोक टोक के बाइकें प्रवेश कर रही हैं जब्कि डीएम नैनीताल ने कई बार बाइकों को शहर से बाहर रुसी बाइपास और नारायण नगर में रोकने का आदेश दिया था..आदेश के उलंघन के बाद हालत ये हैं कि नैनीताल मस्जिद चौराहे से लेकर डीएसबी रोड़ पूरी तरह से पार्किंग का अड्डा बन गई है जिसके चलते वाहनों को आने जाने की दिक्कतें हो रही हैं तो राजभवन की तरफ पैदल चलने वाले को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि पुलिस स्टेशन के पास लगी इन बाइकों पर सवाल पुलिस पर भी उठ रहे हैं…आपको बतादें कि नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने निर्देश जारी कर शहर में बाइकों को रोकने के बाद शटल सेवा से पर्यटकों को लाने के वादे किये थे लेकिन दावे पर्यटन सीजन चढने के साथ फेल हो गये हैं।