नैनीताल – पर्यटन सीजन से ठीक पहले नैनीताल नगर पालिका ने देश भर के पर्यटकों को महंगाई का झटका दिया है..अब नैनीताल शहर में एंट्री के लिये प्रति वाहन 300 का शुल्क देना होगा और स्थानीय को 200 ही देना होगा…इसके साथ ही अगर वहानों को पार्किंग में पार्क करेंगे तो 500 रुपये प्रतिदिन पार्किंग शुल्क भी देना होगा..नैनीताल पालिका ने बोर्ड़ बैठक में ये प्रस्ताव पास किया है।
हांलाकि स्थानीय लोगों को भी 25 रुपये घंटे के हिसाब से अशोक पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही पालिका ने शहर में एंट्री प्वाइंटों चुंगी स्थल पर 36 कैमरे स्टाँल होंगे और आँन लाइन ही पेमेंट करना होगा..वहीं अगर कोई आँफ लाइन पार्किंग करेगा तो उसके लिये 100 रुपये अतिरिक्त देना होगा..आपको बतादें कि नैनीताल में पार्किंग टेंड़रों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर कोर्ट ने पालिका से पैंसा बढाने को लेकर निर्देश दिये जिसके बाद अब पालिका ने पार्किंग चुंगी का पैंसा बढा दिया है।
आपको बतादें कि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट कुछ याचिका पर सुनवाई कर रहा है इस दौरान पालिका की टोल टैक्स और पार्किंग के शुल्क पर सवाल उठाया कोर्ट ने सुझाव मांगे तो पालिका ने अपना पूरा प्लान कोर्ट के सामने रख दिया..इस दौरान पालिका ने कोर्ट को बताया कि पार्किंग में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को लगाया जा रहा है और टोल टैक्स पर भी वहीं महिलाओं से काम लेंगे..हांलाकि कोर्ट ने इस दौरान पूछा कि कई सालों बाद भी पैंसा कम क्यों है जिस पर पालिका ने बताया था कि वो बाइलाँज में बदलाव कर इसको और बढा सकते हैं। वहीं शुक्रवार को बोर्ड़ बैठक के बाद ईओ नगर पालिका ने कहा कि टोल और पार्किंग का शुल्क बढाया गया है और लोकल के लिये टोल पर 200 रुपये की एंट्री रखी गई है वहीं टैक्सी बाइकों और अन्य बाइकों से भी पैसा लिया जायेगा।