रहें..सावधान..नंदाष्टमी मेले पर पुलिस की पैनी निगाह…

33

रहें सावधान..तीसरी आँख से की जाएगी मेले की निगाहबानी…

सरोवर नगरी में मां नैना देवी महोत्सव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस कप्तान श्री पंकज भट्ट द्वारा परिसर का दौरा किया गया।साथ ही अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।पुलिस कप्तान श्री पंकज भट्ट ने बताया गया कि दिनांक 4 सितम्बर को ब्रह्ममुहूर्त में ही देवी की प्राण प्रतिष्ठा होने से ही श्रद्धालुओं का आवागमन एवं मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ हो जाएगी। अतः मां नैना देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन करवाए जाने एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु उचित पुलिस प्रबंध किए गए है।

तमाम पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मेला होगा सम्पन्न…

मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली, श्री राजेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक 31 बटालियन पीएसी, श्री प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, श्री आदेश कुमार यातायात निरीक्षक नैनीताल, निरीक्षक श्री संजय कुमार प्रभारी साइबर सेल नैनीताल, श्री धर्मवीर सोलंकी पीआरओ एसएसपी नैनीताल, निरीक्षक श्री हरपाल सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर, श्री दीपक बिष्ट एसएसआई मल्लीताल सहित श्री सचिन नेगी नगर पालिका अध्यक्ष नैनीताल, श्री मनोज जोशी नगर अध्यक्ष सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहे।