सी.आई.एस.एफ़ के जवान की पत्नी का हैंड बैग, मोबाइल व अन्य खोया सामान नैनीताल पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद…
बनबसा यूनिट में तैनात सी.आई.एस.एफ़ के जवान की पत्नी का हैंड बैग व मोबाइल फोन सरोवर नगरी घूमने के दौरान तल्लीताल क्षेत्र में छूट गया।जिसकी शिकायत आर्मी के जवान संतोष कुमार राय ने तल्लीताल थाने के एस.ओ रोहतास सिंह सागर से की।एस.ओ सागर द्वारा बैग को तलाश करने के लिए चीता मोबाइल शिवराज राणा को निर्देशित किया गया जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए भारी बारिश में बैग को सर्विलांस की मदद से मल्लीताल क्षेत्र से खोज निकाला गया साथ ही एक मोबाइल फोन व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान सकुशल बरामद कर लिए गए।जो कि कल बस द्वारा बनबसा भिजवा दिया जाएगा।एक अन्य मोबाइल फोन भी सुबह दौड़ते समय एक युवक को मिला था।जो कि भवाली क्षेत्र का है।उसे भी जल्द ही उसके ऑनर तक पहुंचा दिया जाएगा।
नैनीताल पुलिस और चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा का दिल से व्यक्त किया आभार..- संतोष कुमार राय सी.आई.एस.एफ़ जवान
पुलिस की तत्काल कार्रवाई और मुस्तैदी के लिए इंडियन आर्मी के जवान और उसके परिवार वालों ने नैनीताल पुलिस और चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा का दिल से आभार व्यक्त किया।संतोष कुमार राय ने बताया कि दोपहर में यह सामान खो गया था जिसे नैनीताल पुलिस ने बहुत जल्द ही बरामद कर लिया।जबकि अभी वो आधा सफर भी पूर्ण नही कर पाए थे।पुलिस ने फोन पर हैंड बैग,मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद होने की सूचना उन्हें दी है।जिसे 1मई को बस द्वारा उन्हें भेजा जाएगा।