नैनीताल – नैनीताल में पर्यावरण से जुड़ाव और प्रकृति से प्रेम के लिये साइकिल यात्रा से संदेश दिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल में वन विभाग ने साइकिल रैली निकाली और वन पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। रैली में 25 लोगों ने भाग लिया और पंत पार्क से इस रैली को वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊँ कुबेर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल यात्रा के दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह दिखा और वन और वन्यजीवों को बचाने की अपील भी इस दौरान स्लोगन के जरिय की गई। इस दौरान पहुंचे प्रतिभागी रोहित गर्ग ने कहा कि उनको साइकिल से कई फायदे हुए और कोरोना के दौरान भी साइकिल से उन्हौने खुद को बचाए रखा..गर्ग कहते हैं वन विभाग का प्रयास तारिफ करने लायक है इससे ना सिर्फ शरीर स्वस्थ रहेगा बल्कि फ्यूल से खराब हो रहे पर्यावरण बचाने का भी संदेश मिलेगा। वहीं इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊँ कुबेर सिंह ने कहा कि ये जरुरी है कि लोगों का जुड़ाव वन और पर्यावरण से हो केवल वन विभाग की नहीं बल्कि सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है कि वनों को बचाया जाए इस लिये संकल्प लिया जा रहा है कि वन वन्य प्राणी और वनस्पति को सुरक्षित रखें। कुबेर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 1 हफ्ते के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और देश के 75 चिडियाघरों में नैनीताल जू को भी रखा गया है जिसमें काकड़ जन्तु यहां का स्लोगन है जिसको पीपुल कनेक्ट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।