नैनीताल – नैनीताल में पंत पार्क भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पर्यटकों की जान पर बन आयी थी,,इस दौरान पास में लगे चाय और खाने के ठेले पर गैंस पाइप पर आग लग गयी,,एकदम पकड़ी आग से पंत पार्क के पर्यटकों में भगदड़ मच गई, इधर उधर भाग रहे पर्यटकों को तब राहत मिली जब एक व्यक्ति सूझबूझ से रेगुलेट बंद कर दिया। जिसके बाद आवाजाही शुरू हो सकी। वाक्या आज दिन करीब 2 बजे का है जब पर्यटकों की भीड़ पंत पार्क वाले स्थान पर लगी थी लेकिन इसी दौरान अचानक गैंस पाइप से आग पकड़ ली जिजके बाद अफरा तफरी इस स्थान पर मच गई।