लो भाई तमाशा देखो…..अजगर चढ़ा पेड़ पर तमाशबीन हुए लोग….क्या इसने गिन डाले दांत….

140

उत्तराखंड – कौन कहता है कि अजगर इंसानों को धोखा देकर रफूचक्कर हो सकता है, अजगर गायब भी हुआ और घंटों बाद पकड़ा भी गया, जिसको लोग टकटकी लगते देखते रहे, मामला रुद्रपुर के सिडकुल स्थित अशोका लीलैंड कंपनी का है जहां एक पेड़ पर निकला अजगर सांप.. अजगर को देखने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों में मचा हड़कंप… सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पेड़ से उतारा और अजगर को उतारकर उसको टांडा जंगल में छोड़ दिया गया… बताया जा रहा है कि अजगर ने पेड़ पर जाकर किसी जानवर को खाया था और उसके बाद वह पेड़ पर ही बैठा रहा… इसी दौरान किसी कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी तो देखा कि ऊपर अजगर बैठा हुआ है देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए सभी कर्मचारी मौके पर इकट्ठे हो गए और सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई अजगर को पेड़ से उतारा गया अजगर की लंबाई लगभग 7 से 8 फुट बताई जा रही है वन विभाग की टीम ने उसे ले जाकर टांडा जंगल में छोड़ दिया