सरोवर नगरी में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक “माँ नयना देवी मंदिर” के इर्दगिर्द खूब बिकता है मटन-चिकन..अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका ने मंदिर के सामने नॉनवेज बेचना बताया जायज़…

490

सरोवर नगरी में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक “माँ नयना देवी मंदिर” के इर्दगिर्द खूब बिकता है मटन-चिकन..नियमानुसार जाँच कर होगी कार्यवाही..- के.एन. गोस्वामी, प्रशासक नगरपालिका नैनीताल…

सरोवर नगरी नैनीताल के बीचों बीच एक तरफ सर्वोच्च केसरिया झंडा लहर रहा है वहीँ दूसरी तरफ 51 शक्तिपीठों में शामिल माँ नयना देवी का भव्य मंदिर है।यहाँ हिन्दू आस्था के विपरीत माँ नयना देवी मंदिर के ठीक सामने व आसपास मांसाहारी व्यंजन पर्यटकों के लिए सुबह से देर रात तक परोसे जाते हैं।किन शर्तों पर यहाँ दुकानें आवंटित की गई थी।अब उससे प्रशासन का कोई लेनादेना नही रह गया है।आज शिकायत पर झील किनारे फुटपाथ से एक फड़ तो नगरपालिका नैनीताल ने हटा दिया।जो कि गरमागरम नॉनवेज परांठे यहाँ घूमने आए लोगों को मंदिर के निकट खिलाता था।साथ ही पंत पार्क से माँ नयना देवी मंदिर तक सभी फड़ व्यवसायियों व दुकानदारों ने बारिश से बचने के लिए तिरपाल लगा कर पूरे क्षेत्र को बरसातियों व रस्सियों से पाट दिया है।उसे देखने वाला नगरपालिका व जिलाप्रशासन से कोई नही है।भाजपा नेता मनोज जोशी ने बताया कि उक्त फड़ व्यवसायी वेज रोल्स बनाता था।धन उगाही के कारण उसका फड़ हटवा दिया गया।उन्होंने कहा कि अवैध फड़ मार्किट से नगरपालिका नैनीताल को मोटी आय होती है।उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में नॉनवेज की बिक्री को प्रतिबंधित करने की माँग भी राज्य सरकार से की है।

सरोवर नगरी में “माँ नयना देवी मंदिर” के सामने दुकानों में नॉनवेज बेचे जाना तो ठीक है पर फुटपाथों पर नॉनवेज बेचना अनुचित…जिला प्रशासन व नगरपालिका अधिकारियों के संबंध में तर्क अलग-अलग..अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल ने मंदिर के सामने नॉनवेज बेचना बताया जायज़…

जब स्टार ख़बर ने नगरपालिका प्रशासक पी.सी.एस अधिकारी के.एन. गोस्वामी से संबंध में माँ नयना देवी मंदिर के सामने दुकानों में नॉनवेज धड़ल्ले से बेचे जाने व फुटपाथों से नॉनवेज बेचने वाले खोखे हटाये जाने के औचित्य पर सवाल किया तो उन्होंने फुटपाथों पर व्यवसाय करने वालों को तो अतिक्रमण कारी बताया पर मंदिर के ठीक सामने नॉनवेज सर्व कर रहे दुकानदारों पर जाँच करवा कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की बात की।जबकि इन दुकानों में वर्षों से नॉनवेज बेचा जा रहा है।नगरपालिका नैनीताल के अतिक्रमण टीम इंचार्ज कमल कटियार ने स्टार ख़बर को बताया कि आज झील के किनारे नॉनवेज परांठे बेचने वाले को हटा दिया गया पर बरसाती व रस्सियों के जाल फैलाने वाले फुटपाथ व्यवसायियों पर कोई कार्यवाही नही की गई।संदर्भ में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल पूजा ने स्टार ख़बर को बताया कि मंदिर परिसर के निकट माँस बेचने वाले सभी रेस्ट्रोरेन्ट्स के पास फूड लाइसेंस हैं और यहाँ नॉनवेज बेचने की गतिविधियां जायज़ हैं।