हो जाएं सावधान…नैनीताल पुलिस हुई अब ज्यादा हाई टेक…

70

नैनीताल पुलिस हुई हाई टेक..मॉल रोड में हाई टेक गश्त शुरू..अब होंगे बिना शोर शराबे के सर्च ऑपरेशन्स…

बढ़ते अपराध पर तेजी से अंकुश लगाए जाने को लेकर डी.जी.पी उत्तराखंड अशोक कुमार ने विगत दिनों सरोवर नगरी की पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ़ बैलेंसिंग स्कूटर “सिग्वे” दिए थे। मक़सद यह था कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी कोई शरारती तत्व बेख़ौफ़ होकर मामलों को अंजाम न दे सके। व पुलिस भी त्वरित ही इन व्यस्त मार्गों पर आसानी से गश्त कर गुनाहगारों को सबक सिखा सके।

हरक़त करने से पहले हो जाएं सावधान…

नैनीताल पुलिस ने अब इन अमेरिकन सेल्फ़ बैलेंसिंग स्कूटर “सिग्वे” से गश्त प्रारंभ कर दी है। झील नगरी की माल रोड में अब स्थानीय पुलिस को इसकी सवारी करते देखा जा सकता है। शरारती तत्वों को सावधान हो जाना चाहिए। अन्यथा उनकी अब खैर नही…