पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की तारीफ़ में ये क्या कह गए “पश्चिम बंगाल राशन मॉड्यूल”को पूरे देश में लागू कराना चाहते हैं..प्रह्लाद मोदी

753

प्रधानमंत्री के भाई का केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर जोरदार धरना व प्रदर्शन…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सगे भाई प्रह्लाद मोदी सस्ता गल्ला विक्रेता हैं।प्रह्लाद मोदी ऑल इंडिया राशन डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं।उन्होंने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने संगठन की मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।और नारेबाजी भी की।उन्होंने कहा कि उनके संगठन का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन देगा।जिसमें संगठन की सभी माँगों को सूचीबद्ध कर हो रहे नुकसान से अवगत कराया जाएगा।

मेरा भाई प्रधानमंत्री है.. तो क्या मैं भूखा मर जाऊं..-प्रह्लाद मोदी…

दरअसल उनके संगठन राशन डीलर एसोसिएशन की 9 मांगें हैं।प्रह्लाद मोदी आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर राशन डीलर एसोसिएशन के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन में केंद्र की नीतियों से रुष्ट नज़र आये।मीडिया के सामने उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि मेरा भाई प्रधानमंत्री है.. तो क्या मैं भूखा मर जाऊं… अपनी मांगों के लिए एसोसिएशन के साथ रह कर उसके सभी फैसलों का साथ जरूर दूंगा।

“पश्चिम बंगाल राशन मॉड्यूल” को भी पूरे देश में लागू करने की रखेंगे माँग…

प्रहलाद मोदी ने कहा कि हमारे द्वारा बेचे जाने वाले चावल,दालें,खाद्य तेल,चीनी व गेहूँ पर वेट लॉस पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की माँग भी हमारे एजेंडे में शामिल है।इसके अलावा वे मुफ्त वितरण प्रणाली के “पश्चिम बंगाल राशन मॉड्यूल” को भी पूरे देश में लागू करने की माँग रख रहे हैं।उन्होंने कहा कि राशन डीलर एसोसिएशन की बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।