अब नक़ली दुग्ध उत्पादकों की खैर नही..पेपर बेस्ड पोर्टेबल डिवाइस बताएगा मिलावटी पदार्थों की पूरी डिटेल…

102

30 सेकंड में दूध में मिलावटी पदार्थों की पूरी जानकारी देगा ये डिवाइस..आई.आई.टी मद्रास ने बनाया पेपर बेस्ड पोर्टेबल डिवाइस…

देश में दुग्ध उत्पादन तो बहुत कम है पर ख़पत बहुत अधिक है।जिससे मिलावटखोरों को मिलावटी दूध का उत्पादन व विक्रय रूपी बड़ा व जहरीला व्यवसाय मिल गया है।इससे प्रेरित होकर आई.आई.टी मद्रास के शोधकर्ताओं ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए एक अनोखा डिवाइस विकसित किया है।यह पेपर बेस्ड पोर्टेबल डिवाइस 30 सेकंड के भीतर दूध में मिलावट का पता लगा सकता है।

अब नक़ली दुग्ध उत्पादकों की खैर नही..पेपर बेस्ड पोर्टेबल डिवाइस बताएगा मिलावटी सामग्री की पूरी डिटेल…

आपको बता दें कि शोधकर्ताओं के अनुसार यह पेपर बेस्ड पोर्टेबल डिवाइस यूरिया, डिटर्जेंट, साबुन, स्टार्च, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, सोडियम-हाइड्रोजन-कार्बोनेट और नमक सहित कई सामान्य रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले मिलावटी पदार्थों का पता लगा सकता है। इसका परीक्षण घर पर या कहीं भी आसानी से किया जा सकता है।