सरोवर नगरी नैनीताल में 29 वें “फागोत्सव” की फ़ोटो प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल द्वारा अमुक दिन होगी ऑनलाइन घोषणा…

119

सरोवर नगरी नैनीताल की श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वें “फागोत्सव” की फ़ोटो प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल द्वारा होगी ऑनलाइन घोषणा…

सरोवर नगरी नैनीताल की लगभग सवा सौ वर्ष पुरानी संस्था श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वें “फागोत्सव” का पर्व इस बार धूमधाम से मनाया गया था।तथा इसमें एक फोटो प्रतियोगिता के इवेंट को भी शामिल किया गया था।इस प्रतियोगिता को दी कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया व इस वर्ष 30 प्रतिभागियों ने इसमें अपना पंजीकरण कराया है।प्रतिभागियों द्वारा अपनी खींची चार तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड भी की है।इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय 25 मार्च को अपराह्न 6 बजे से निर्णायक मंडल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

प्रथम विजेता को बुरांश कौसानी द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला में निशुल्क प्रतिभागिता का दिया जाएगा अवसर..- मुकेश जोशी “मंटू” पूर्व नगरपालिका चेयरमैन नैनीताल…

श्री रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने स्टार खबर को बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को नवसंवत्सर 30 मार्च को सभा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹7500/ द्वितीय पुरस्कार ₹5000/तथा तृतीय पुरस्कार ₹3500/तथा सांत्वना पुरस्कार ₹1000/ का दिया जाएगा।इस वर्ष निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर तथा पद्मश्री अनूप साह, थ्रीश कपूर तथा प्रदीप पांडे रहेंगे। संयोजक हिमांशु जोशी व पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू” ने बताया कि थ्रीश कपूर द्वारा प्रथम विजेता को बुरांश कौसानी द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला में निशुल्क प्रतिभागिता कराई जाएगी।