रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में जहरीली गैस फैलने का मामला सामने आया है। जिसके चलते एसडीएम, राहत बचाव को पहुंचे दल समेत 34 लोगों की हालत बिगड़ गई। वही लोगों को सांस लेने में दिक्कत व उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस लगने से बेहोश हो गए।
इधर मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। आपको बता दें जहरीली गैस के प्रभाव से किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब 8 जवानों की भी तबीयत खराब हो गई। इस तरह कुल 34 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मरीजों का हालचाल पूछने के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बीमार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था की जा रही है।