- नैनीताल – पहाड़ में नशे का इस तरह का प्रकोप बढ़ रहा है कि युवा पीढ़ी नशे की जकड़ में है। हालांकि पुलिस इस पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया है लेकिन बड़ी मछलियों तक पहुंचना कठिन है।
हालांकि चम्पावत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सोमवार को चौकी चल्थी में पुलिस व एडीटीएफ टीम के संयुक्त अभियान में ढाई लाख की शराब पकड़ी है। दरलसल सूचना मिली की कुछ लोग कार में शराब लेकर अवैध रूप से जा रहे हैजिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर टनकपुर रोड नोलापानी मोड़ के पास से वाहन संख्या- DL2CAT 4511 निसान टेरेनो डस्टर में 35 पेटी शराब पकड़ ली। जिसमे अभियुक्त जयविन्द्र उर्फ ढीला कापासेडा बॉर्डर नई दिल्ली और
विजय सिंह पुत्र रणवीर सिंह सोनीपथ हरियाणा को 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (35 पेटी) परिवहन करते हुए गिरफ्तार के साथ किया गया।इस मामले में कोतवाली चम्पावत में FIR NO-30/22 अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस सभी जिलों सींके आपराधिक रिकार्ड मांग रही है। बताया जा रहा है कि
ये गिरोह काफी समय से चम्पावत जनपद व अन्य जनपदों में भी सक्रिय था एसओजी व एडीटीएफ की नजर उक्त गिरोह पर काफी समय से थी। ये लोग गैर राज्य हरियाणा ब्रॉड की शराब चम्पावत व उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में लाकर तस्करी कर रहा था एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने कहा कि लंबे समय से सूचना थी और ये लोगों को चम्पावत के साथ अन्य स्थानों पर शराब डिलीवर कारणी थी लेकिन हमारी टीम ने शराब पकड़ी है इसमें पुलिस टीम को भी पुरुस्कार दिया जाएगा।
error: