किसान मांग….विधायक कैड़ा ने कृषि मंत्री से की मुलाक़ात….. पहाड़ में किसानों को बीमा और मुआवजे की उठायी मांग…

76

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट
भीमताल – विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज़ देहरादून मै कृषि मंत्री गणेश जोशी से वार्ता कर कहा भीमताल विधानसभा के रामगढ़,ओखलकांडा,धारी भीमताल मैं विगत दिनों आये आंधी तूफान वर्षा से किसानों की फसल ,फल फ्रूट इत्यादि पूर्ण रूप स हो गए हैं विधायक कै डा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है भीमताल विधानसभा के चारों ब्लॉक कृषि पर आधारित है इस आंधी तूफान वर्षा न होने से किसान अत्यधिक नुकसान हुआ है विधायक ने कहा किसानों को एस. बी.आई.कंपनी द्वारा पूरा बीमा क्लेम नहीं दिया जा रहा है किसान को पूर्ण बीमा नहीं मिलने से किसान परेशान है और अब वर्षा न होने के कारण किसानों की आलू की फलस नष्ट हो चुकी है बची खुची फसल अत्यधिक गर्मी होने से सुख गई है विधायक कैड़ा ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र मै किसानो की आलू,फसलों, फल. फ्रूट आदि का हुए नुकसान का सर्वे कराकर किसानो को मुवावजा देने व बीमा कंपनी से किसानो को बीमा दिलाने की मांग की है।