अवैध कब्जेदारों पर रेल प्रशासन हुआ सख्त..10 दिनों के भीतर रेलवे भूमि खाली करने के आदेश..मचा हड़कंप…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कथनानुसार कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।उसी क्रम में लालकुआं रेलवे प्रशासन, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने लालकुआं की नगीना कॉलोनी में दो सौ से अधिक मकान मालिकों को दस दिनों के भीतर रेलवे की भूमि से स्वयं अपने कब्जे हटा लेंने का नोटिस जारी किया है।ज्ञात रहे कि लालकुआं स्थित नगीना कॉलोनी की बसावट 40 वर्ष पूर्व से हुई थी। इसमें 300 से अधिक परिवार निवास करते हैं और कॉलोनी में दो सरकारी स्कूल, धर्मस्थल समेत बिजली, पानी आदि सरकारी सुविधाएं वर्षों से मुहैया कराई गईं हैं।
कब्जेदार स्वयं कब्जे नही हटाते हैं तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली भी इन्ही लोगों से की जाएगी- रोशन लाल जायसवाल सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम…
आपको बता दें कि आज रेल प्रशासन की ओर से नगीना कालोनी में अवैध कब्जेदारों के आशियानों पर नोटिस चस्पा किए गए। रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल ने बताया कि रेलवे भूमि पर अवैध कब्जेदारों को कब्जे हटाने के लिए दस दिनों का नोटिस दिया गया है यदि इस अवधि में ये कब्जेदार स्वयं कब्जे नही हटाते हैं तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली भी इन्ही लोगों से की जाएगी।रेल विस्तारीकरण
इस दौरान स्थानीय निवासियों की चस्पा कार्यरत अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। जिसमें स्थानीय बाशिंदों ने रेलवे प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
रेलवे अधिकारियों ने उक्त स्थल पर अवैध रूप से बनाई गई मज़ार को भी हटाने के दिए आदेश…
रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल के अतिरिक्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं आई.के.मल्ल,जेई विशाल सिंह तथा दिनेश चंद्र कश्यप, राजस्व विभाग के कानूनगो रमेश चन्द्र, पटवारी सुनीता लोहनी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने नगीना कालोनी में मजार का भी निरीक्षण कर उसे हटाने के आदेश दिए हैं।