सरोवर नगरी नैनीताल में धूँ-धूँ कर जल उठा रावण..जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुई झील नगरी…
सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया।जैसे ही मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने विभीषण द्वारा बताए जाने पर की रावण की नाभि में अमृत है।और जब तक अमृत सूखेगा नही रावण मरेगा नही..प्रभु ने अमृत सोखने का बाण जैसे ही मारा।रावण धराशायी हो गया।लेकिन श्री राम जी ने रावण के अंत समय में भी नीति शास्त्र का ज्ञान लेने लक्ष्मण को महाज्ञानी रावण के पास भेज दिया।रावण ने बताया कि कभी भाई पर अविश्वास नही करना चाहिए।श्री रामसेवक सभा द्वारा आतिशबाजी का भी शानदार प्रदर्शन किया गया।पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुकेश जोशी मंटू ने मंच का संचालन किया।शहर के ढेरों प्रबुद्धजनों व जिला प्रशासन सहित पुलिस की भी बेहतर व्यवस्था रही।
25 वर्षों बाद दशहरे पर भारी संख्या में झील नगरी पहुँचे पर्यटक…
आज झील नगरी में पर्यटकों की आमद बहुत ज्यादा रही।हज़ारों की संख्या में आये आगंतुकों ने दशहरे पर्व,रामलीला का आनंद लिया।पिछले 25 वर्षों की तुलना में पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा रही जिससे होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए।नैनीताल के साथ साथ भवाली,भीमताल, नौकुचियाताल व आसपास स्थित पहाड़ी गावों में भी पर्यटकों को आसरा लेना पड़ा।