रोटरी क्लब नैनीताल ने चलाया “बेटी शिक्षित,माता वंदित” कार्यक्रम.. जिसमें बेटियों को दी छात्रवृत्ति और माताओं को उपहार…

119

रोटरी क्लब नैनीताल “बेटी शिक्षित,माता वंदित”कार्यक्रम के जरिये चला रहा बड़ी मुहिम..समाज मे आएगी समरूपता..-रोटरी गवर्नर…

सरोवर नगरी में रोटरी क्लब नैनीताल गरीब व मेधावी छात्राओं को शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रयासरत है।जिसके तहत आज दिनांक 28 मई को स्थानीय बोट हाउस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न विद्यालयों की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की 40 छात्राओं को उनकी पढ़ाई हेतु छात्रवृति प्रदान की गई।18 छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि के चेक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को दिया गया। तथा 11 अन्य बालिकाओं व उनकी माताओं को रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 के द्वारा संचालित कार्यक्रम “बेटी शिक्षित,माता वंदित” के अंतर्गत उपहार दे कर सम्मानित किया गया।

गरीब कन्याओं को भी शिक्षित होकर समाज में आगे बढ़ने का है अधिकार..- विक्रम स्याल असिस्टेंट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110…

इस कार्यक्रम का संचालन विक्रम स्याल द्वारा किया गया व स्वागत भाषण नरेंद्र लांबा द्वारा दिया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीता बोरा,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक और अध्यापिकाएं तथा छात्राएं और उनकी माताएं, रोटेरियन आर.बी.सिंह , विजय कृष्ण , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , शैलेंद्र साह , हरीश नयाल, जे.के शर्मा , हारून खान पम्मी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। रोटरी क्लब नैनीताल के मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पिछले दिनों भी सी.आर.एस.टी इंटर कॉलेज, सैनिक स्कूल नैनीताल को 10-10कम्प्यूटर व एक स्मार्ट बोर्ड बालिका विद्यालय को दिया गया था जिससे समाज के निर्धन वर्ग को भी तकनीकी के सहारे आगे बढ़ने का मौका निश्चित मिलेगा।