रोटरी क्लब नैनीताल की सक्रियता से मिल रहा आमजन को फ़ायदा.. अब चिकित्सा क्षेत्र में भी बढ़ाएंगे कदम…

111

रोटरी क्लब नैनीताल की सक्रियता से मिल रहा आमजन को फ़ायदा.. अब चिकित्सा क्षेत्र में भी बढ़ाएंगे कदम…

पिछले एक वर्ष से नैनीताल में रोटरी क्लब बड़ी सक्रियता से जनहित के कार्यों में लगा हुआ है।वर्ष 2022 में रोटेरियन्स ने ओपन जिम झील नगरी के वाशिंदों व आने वाले पर्यटकों के लिए नैनी झील से सटे पार्क में स्थापित किया गया था।जिससे आमजन को बहुत फ़ायदा हुआ है।
आपको बता दें कि मॉल रोड पर आवाजाही करते पर्यटकों के बैठने के लिए लिए स्टील फर्नीचर लगाया गया।जिसके तहत एक दर्जन से अधिक बैक रेस्ट बेंचेस लगायी गयी।और विगत दिनों 10 व्हील चेयर्स समाज सेवा में लगी विभिन्न संस्थाओं व जरूरतमंदों को वितरित की गई।
रोटरी मंडल 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल ने बताया कि यह व्हील चेयर्स रोटरी क्लब नैनीताल के सदस्य रोटेरियन यतीन्द्र सूरी के सौजन्य से वितरित की गयीं।जिसमें शहीद सैनिक विद्यालय के दो विशेष विद्याथियों क्रमश. रेहॉन और करन को मौक़े पर ही व्हील चेयर प्रदान की गयीं।तथा मेडिकली अनफिट करन की प्राथमिकी चिकित्सा की जिम्मेदारी भी क्लब ने लेने की घोषणा की है।

इन व्हील चेयर को वितरित करने का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंदों को आपात स्थिति में उनके निकट स्थल से ही व्हील चेयर तुरंत उपलब्ध कराना..-रोटरी ट्रेनर विक्रम स्याल

रोटरी क्लब के रोटरी ट्रेनर और भावी रोटरी सह गवर्नर विक्रम स्याल ने बताया कि इन व्हील चेयर को वितरित करने का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंदों को आपात स्थिति में उनके निकट स्थल से ही व्हील चेयर तुरंत उपलब्ध कराईं जा सके। रोटरी नैनीताल के मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना ने बताया कि भविष्य में भी रोटरी क्लब इसी प्रकार से समाज के कमजोर वर्गों व इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को भी चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में भी काम कर रहा है।जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय मे सभी के सामने होंगे।

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल,रोटरी ट्रेनर विक्रम स्याल,बी.डी. पांडे हॉस्पिटल के पी.एम.एस डॉ.रावत,डॉ.अनिरुद्ध गंगोला, रोटेरियन यतींद्र सूरी , श्रीमती सूरी, रोटरी उपाध्यक्ष जे.के.शर्मा , सचिव नरेंदर लाम्बा, मेजर अरुण शर्मा , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , वरिष्ठ रोटेरियन अतुल साह और शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।