रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा बाज़ार में की गई हरित क्रांति..जनहित के कार्यों को करते रहेंगे..- ट्रेनर विक्रम स्याल

86

सरोवर नगरी को सुंदर बनाने व सँवारने के लिए रोटरी क्लब कर रहा बेहतर कार्य…

नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का जो कुमाउँनी शैली में सरोवर नगरी को संवारने का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा उस पर रोटरी क्लब नैनीताल चार चांद लगा रहा है।विगत वर्ष खड़ी बाजार को कुमाउँनी शैली में पत्थरों को तराश कर आकर्षक रूप दिया गया था।अब उस बाज़ार पर व्यापारी व रोटेरियन सुमित खन्ना ने रोटरी क्लब नेतृत्व को एक प्रस्ताव भेज कर इस सौंदर्यीकरण के अधिक निखार के लिए सुंदर पौधे लगाने का निवेदन किया।जिस पर नेतृत्व ने प्रोजेक्ट स्वीकृत कर आज उक्त बाज़ार में हरित क्रांति ला दी है।पिछले कुछ समय से रोटरी क्लब नैनीताल सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बड़ी जिम्मेदारी से कर रहा है।जिसके तहत पर्यटकों के लिए मॉल रोड पर बैठने के लिए बेंचेस हों या ओपन जिम हो या जरूरत मंद बच्चों को साइकिलें देने का मिशन हो इन सभी में रोटरी क्लब ने महती भूमिका निभाई है।

भविष्य में और भी पार्क,जंगलों व खड़ी ढलानों में किया जाएगा पौधरोपण..- रोटरी क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल…

क्लब के रोटरी ट्रेनर विक्रम स्याल,क्लब उपाध्यक्ष जे.के.शर्मा व मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना ने इस पुनीत कार्य के लिए रोटरी गवर्नर पवन अग्रवाल व जोन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। ट्रेनर विक्रम स्याल ने बताया कि अभी 16 बड़े गमले लगाए गए हैं आगे भी और पौधे सरोवर नगरी की सुंदरता के लिए लगाए जाएंगे।मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना ने बताया कि इन पौधों के रख रखाव की जिम्मेदारी भी आसपास के व्यवसायियों को दी जाएगी जिससे इस हरियाली को नियमित व संरक्षित किया जा सके।