रेल यात्री कृपया ध्यान दें..काठगोदाम से चल कर कानपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस का होगा रूट परिवर्तन…

321

रेल यात्री कृपया ध्यान दें..काठगोदाम से चल कर कानपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस का आगामी 5 जून से होगा रूट में बदलाव…

काठगोदाम,हल्द्वानी से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों हो जाए सावधान। अब रेलवे प्रशासन द्वारा काठगोदाम स्टेशन से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस को 5 जून, 2023 से रूट परिवर्तित कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाया जायेगा। जिसमे पूर्व में संचालित कुछ स्टेशनों से यह गाड़ी अब नही गुजरेगी।इसका अब नया रूट प्लान बनाया गया है।

आपको बता दें कि काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12210 ने मंगलवार 16 सितंबर 2008 से सेवाएं शुरू की थी। इसके 10 पड़ाव थे। काठगोदाम और कानपुर सेंट्रल के बीच 09 घंटे 25 मिनट के समय में कुल 413 किमी की दूरी तय की जाती हैं। काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का काठगोदाम से प्रस्थान का समय 19:10 है और कानपुर सेंट्रल पर आगमन का समय 04:35 था।लेकिन अब नए रूट प्लान के बाद इसके समय में कुछ बदलाव किए गए हैं।

काठगोदाम से चल कर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी के रास्ते चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस आगामी 5 जून के बाद इस मार्ग पर नही चलेगी…

गरीब रथ एक्सप्रेस पहले किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी के रास्ते चलती थी।लेकिन अब इसके रूट प्लान को 5 जून, 2023 से रूट परिवर्तित कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाया जायेगा। अब यह ट्रेन काठगोदाम से 18.15 बजे चलकर हल्द्वानी,लालकुआं, रुद्रपुर ,बिलासपुर, रामपुर होते हुए बरेली जंक्शन पहुंचेगी। फिर शाहजहांपुर होते हुए 03.05 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर 04.35 बजे कानपुर पहुंचेगी। फिर कानपुर से सुबह 06.10 पर चलकर 15.40 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।