सड़क हादसा अपडेट….यमनोत्री सड़क हादसे में 24 की मौत..तीन घायलों को भेजा गया देहरादून…

139

उत्तराखण्ड – उत्तराखण्ड़ के डामटा में बड़़ा सड़क हादसा हुआ है..मध्यप्रदेश से यमनोत्री जा रही बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में 24 लोगों के शव अब तक बरामद हो गये हैं जब्कि 3 घायलों को देहरादून रैफर कर दिया गया है है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग रैस्क्यू में जुटी है और शवों के साथ घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। बस में 28 यात्री बताए जा रहे हैं जो मध्यप्रदेश से यमनोत्री दर्शन के लिये जा रहे थे..हांलाकि अभी रात होने के चलते रैस्क्यू में भी दिक्कतें आ रही हैं वहीं डीएम समेत आला अधिकारी भी मौके के लिये रवाना हो गये हैं वही रेस्क्यू की बैकअप टीम के लिये आस पास के जिलों से भी टीमें भेजी गई हैं..सड़क हादसे के बाद ग्रह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है और लिखा है कि घटना की दूखद सूचना है मैने मुख्यमंत्री से बात की है घायलों को तत्काल इलाज दिया जा रहा है और एनडीआरएफ को भेजा जा रहा है। आपको बतादें कि आज ही ये बस हरिद्वार से चली थी और 20 तक इसके बास ग्रीन कार्ड़ था वहीं परिजनों के लिये सरकार ने पहले से ही तैयारी की थी चारधाम यात्रा के जारी नम्बरों पर सूचना ले सकता है वहीं मध्यप्रदेश सरकार को सूचना दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जारी किया है कहा है कि उत्तराखण्ड की सड़क हादसे की घटना दुखद हैं वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये एसडीआरएस को लगाया गया है और सभी लोगों को मौके पर भेजा गया और और आपदा राहत का काम जारी किया जायेगा वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की वो खुद भी कल वहां जायेंगे।