समाज में आपसी सद्भावना और समन्वय बढ़ाने के लिए सद्भावना यात्रा का आयोजन

194

उत्तराखंड में आपसी सद्भावना और समन्वय बढ़ाने के लिए सद्भावना यात्रा का आयोजन

उत्तराखंड में राज्य की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक व्यापक सद्भावना यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों राज्य के दोनों डिवीजन कुमाऊं और गढ़वाल मण्डलों के मध्य में ग्वालदम के पास एक गांव में समाज सेवकों और संगठनों की एक बैठक में निर्णय हुआ है।

उत्तराखंड में आपसी सद्भावना और समन्वय बढ़ाने के लिए सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड सद्भावना मण्डल, आर जी एफ, उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल, काफल कृषक कम्पनी,और समता आंदोलन के संयुक्त नेतृत्व में यह यात्रा समाज में जातिगत और धार्मिक सद्भावना सहिष्णुता के मूल्यों का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग,पर्यावरण व रोजगार के मुद्दों पर भी जागरूकता का कार्यक्रम करेगी। एक और महत्वपूर्ण कार्य उत्तराखंड की विरासत और स्थानीय नायकों की स्मृतियों को सहेजने और उनके मूल्यों के प्रचार प्रसार का होगा।

यह यात्रा में राज्य के प्रत्येक दूरस्थ अंचलों में पहुंचेगी और वहां स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित करके उनके बीच आपसी सदभाव और समन्वय बढ़ाने में मदद करेगी।

सद्भावना यात्रा संयोजक भुवन पाठक ने बताया कि राज्य और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर संस्थाओं ने आपसी विचार कर इसमें सामाजिक हस्तक्षेप की जरूरत पर बल दिया।उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण के मुद्दों पर आम जनता ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर धार्मिक और आपसी विवाद और विद्वेष को बढ़ाया जा रहा है, जबकि हर विवाद का हल आपसी बातचीत, और सद्भाव से हो सकता है। उत्तराखंड राज्य में सदियों से सामाजिक व धार्मिक सद्भाव की परम्परा रही है। जो सामाजिक मुद्दे हैं उनपर आपसी विचार विमर्श किया जाना चाहिए। जातिगत और धार्मिक दुराग्रह को छोड़े बिना समाज में शांति और सद्भाव नहीं आ सकता।

आपको बता दें कि 40 दिनों की इस सद्भावना यात्रा का शुभारंभ प्रमुख व्यापारिक शहर हल्द्वानी में 8 मई कल किया जाएगा।जहां से यह उत्तराखंड के हर हिस्से में जाएगी। हल्द्वानी से चलकर यह यात्रा नैनीताल रामगढ़ चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, कौसानी द्वाराहाट गैरसैंण होते हुए गढ़वाल के इलाके में जाएगी। गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए यात्रा विकासनगर तक पहला चरण पूरा करेगी।

इस तरह यह सद्भावना यात्रा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर तराई और मैदानी इलाकों में जाएगी। प्रयास यह है कि यात्रा के प्रथम चरण में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में बरसात से पहले यात्रा पूरी कर ली जाए, ताकि वर्षाकाल में प्राकृतिक आपदा से यात्रा में कोई रुकावट नहीं आए। बाद में दूसरे चरण में तराई के क्षेत्रों की यात्रा पूरी की जाए।

कुलमिलाकर सद्भावना यात्रा में जगह जगह लोगों के साथ आपसी संवाद, गोष्ठी और सभाएं करके समाज में सद्भाव और समरसता बढ़ाने का काम किया जाएगा। यात्रा के दौरान गांधी विनोबा साहित्य का तथा स्थानीय लेखकों सहित्यकारों कि समन्वयवादी साहित्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रयास यह किया जाएगा कि सद्भावना यात्रा उत्तराखंड के जिस हिस्से में पहुंचे वहां वहां से जुड़े नायकों के काम को जनता के सामने लाया जा सके और उन्हें सम्मानित किया जा के सके।यात्रा का समापन 20 जून को देहरादून में समारोह पूर्वक किया जाएगा…