जिला जज की कोर्ट ने शेरवुड़ समेत अन्य की सजा पर लगाई रोक….30 जुलाई को अपील पर होगी सुनवाई…सीजेएम कोर्ट ने छात्र की मौत पर सुनाई थी 2 साल की सजा…

98

नैनीताल – नैनीताल शेरवुड़ स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप सांधू और कालेज के कर्मचारी रवि कुमार व सिस्टर पायल पाँल को फिलहाल अंतरिम राहत मिली है जिला जज की कोर्ट ने सीजेएम कोर्ट से मिली सजा पर रोक लगी दी है और अपील पर सुनवाई के लिये 30 जुलाई की तारिख तय की है। सीजेएम कोर्ट ने प्रधानाचार्य अमनदीप संधू समेत अन्य को 2 साल की सजा सुनवाई थी और तीनों दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। हालाकि सजा तीन साल से कम होने पर कोर्ट ने उसी वक्त जमानत तीनों दोषियों को दे दी गई थी । आपको बतादें की सीने अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों के स्कूल के प्रधानाचार्य को नेपाल के बच्चे की मौत के मामले में सजा सुनाई गई है। दरअसल 2014 में नेपाल के छात्र शान प्रजापति की स्कूल में तबियत खराब हो गई थी..नैनीताल में किसी अस्पताल और डाक्टर को दिखाने के बजाए स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को दो दिनों तक बिमारी की हालत में स्कूल में ही रखा और दो दिन बाद हल्द्वानी बाम्बे अस्पताल में भर्ती किया तो उन्हौने हायर सेंटर भेज दिया। इस दौरान बच्चे की मौत हायर सेंटर से पहले ही हो गई। इस मामले में मृतक छात्र की माँ ने एफआईआर दर्ज की जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई तो प्रधानाचार्य अमनदीप संघू वार्ड़न रवि कुमार सिस्टर पायल पाँल दोषी पाए गये थे।