श्रावण मास आरंभ होने पर रामसेवक सभा प्रांगण में शिवमहापुराण कथा व पूजन का वृहद आयोजन कल से…

142

श्रावण मास में हवन,पूजन का होता है विशेष महत्त्व..एक सप्ताह चलेगा शिवमहापुराण कथा व पूजन…

नैनीताल में रामसेवक सभा के तत्वाधान में शिव महापुराण कथा सप्ताह का आयोजन कल आरंभ हो जाएगा।जिसके तहत मंगलवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।तत्पश्चात गणेश पूजन, शिव महापुराण पूजन व हरि हरात्मक पूजन रुद्राभिषेक आदि अन्य आरंभिक पूजन किये जायेंगे।दिनांक 19 जुलाई से 24 जुलाई तक स्त्रोत पाठ,पूजा व शिव महापुराण पर आध्यात्मिक प्रवचन देर शाम तक जारी रहेंगे।दिनाँक 24 जुलाई को पुराण पूजन,पूर्णाहुति के पश्चात महाभण्डारा आयोजित किया जाएगा।

महाआयोजन में अधिक से अधिक जनसहभागिता हो जिसका लाभ सर्वत्र को मिल सके..- जगदीश बवाड़ी महासचिव रामसेवक सभा

इस पूजन कथा के व्यास पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने कहा कि श्रावण मास में हवन,पूजन का विशेष महत्त्व होता है।रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर इस दिव्य-भव्य आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया है।महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कहा कि ऐसे आयोजनों में जनसहभागिता ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए जिससे समाज में समरसता स्थापित हो सके।और सभी को आध्यात्मिक लाभ मिल सके।