उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आम्रपाली विश्वविद्यालय ने मनाया रजत जयंती वार्षिकोत्सव “स्पंदन”..डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने के बाद आयोजित हुआ पहला भव्य वार्षिकोत्सव…

36

आम्रपाली विश्वविद्यालय ने मनाया रजत जयंती वार्षिकोत्सव “स्पंदन”..उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रबंधन को दी शुभकामनाएं…

 

 

कुमाऊँ के प्रतिष्ठित आम्रपाली विश्वविद्यालय में कल से चल रहे “स्पंदन”कार्यक्रम का आज भव्य समापन हो गया।इस दो दिनी “स्पंदन”कार्यक्रम को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ऑनलाइन उपस्थित होकर संबोधित किया।और उन्होंने विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष पूर्ण होने पर आम्रपाली परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम गज़राज सिंह बिष्ट रहे।अपने भाषण में महापौर ग़ज़राज सिंह बिष्ट ने आम्रपाली विश्वविद्यालय को क्षेत्र का गौरव व शिक्षा क्रांति का जनक बताया। कार्निवल का उद्घाटन आम्रपाली ग्रुप के प्रबंधन अध्यक्ष सी.एल.ढींगरा,सचिव नरेंद्र ढींगरा ,सी.ई.ओ डॉ.संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदु चावल व कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्थापना की रजत जयंती मना रहे इस आम्रपाली इंस्टीट्यूट को विगत वर्ष ही शासन द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है।डीम्ड यूनिवर्सिटी का मतलब है सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय। यह भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाती है।

बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने समा बाँधा..”स्पंदन” कार्निवल की रही घूम…

 

उक्त कार्निवल के सह समंवयक डॉ. मनोज नेगी व सुमित जोशी ने बताया कि इस वर्ष रजत जयंती आयोजन के तहत “स्पंदन”कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है।जिसमें लकी ड्रा कूपन के जरिये ई.स्कूटी,लैपटॉप, फ्रिज ,टी.वी,मोबाइल फोन सहित डिनर सैट आदि अनेक गिफ्ट्स विजेताओं को दिए गए।विश्विद्यालय के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।”स्पंदन”कार्यक्रम के समंवयक प्रो0 डॉ.एम.के.पांडे व डॉ.आशीष भूषण खरे ने बताया कि प्रथम दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताओं व पार्श्व गायन का आयोजन किया गया व ढेरों स्टॉल्स भी लगाए गए।जिसमें कुमाऊँ प्रवेश द्वार के बड़े व प्रतिष्ठित संस्थान जैसे पाल निसान,महेंद्रा मोटर्स,टाटा मोटर्स,बजाज,जावा टू व्हीलर्स,डी क्यू लर्निंग,चिन चिन कैफे व इंक असायलम आदि आकर्षक का केंद्र रहे।अंत में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.एस.के.सिंह व प्रबंधन मंडल ने उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व महापौर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र गज़राज सिंह बिष्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।