सरोवर नगरी के निकट टैक्सी एक्सेंट कार ब्रेक फेल होने के चलते पलटी..पर्यटक रहित होने से बची बड़ी दुर्घटना…

204

सरोवर नगरी नैनीताल के निकट एक्सेंट कार ब्रेक फेल होंने के चलते पलटी..टैक्सी में पर्यटक न होने से बच गई बड़ी दुर्घटना…

ओखलकांडा के टैक्सी चालक नवीन की हुंडई एक्सेंट कार ब्रेक फेल होंने के चलते नैनीताल के निकट पलटी गई।नवीन इस वाहन को हल्द्वानी से नैनीताल चलाते हैं। आज शाम जब वो नैनीताल से निकले ही थे।चील चक्कर बैंड पर उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया।यह तो अच्छा हुआ उक्त कार  पहाड़ की ओर थी।ब्रेक न लगने की दशा में चालक ने कार पहाड़ पर ही ठोंक दी जिससे मौके पर ही उनकी एक्सेंट कार सड़क पर ही पलट गई।उस समय अन्य कोई वाहन आसपास से नही गुजरा इसलिए कोई नुकसान नही हुआ।चालक इस वाहन में अकेले ही थे।

पहाड़ पर चलने वाली टैक्सियों व निजी वाहनों की सर्विस समय से कराए..होगी जाँच -एस.ओ तल्लीताल रोहिताश सागर…

आपको बता दें कि जैसे ही कार पलटने की सूचना तल्लीताल पुलिस को मिली।तुरंत ही एस.ओ तल्लीताल रोहिताश सागर  मौके पर रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम के साथ पहुँचे।पुलिस ने बताया कि कार चालक नवीन बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी कार पलटने के बाद भी ज्यादा डैमेज नही हुई।पुलिस ने कहा कि पहाड़ों पर चलने वाले वाहनों विशेष कर टैक्सियों व आमजन के निजी वाहनों की सर्विस समय से कराए जिससे नट-बोल्ट व ब्रेक, आयल की जाँच समय से होती रहे। और दुर्घटना की संभावना न रहे।उक्त मामले में गनीमत यह रही कि नवीन के वाहन का रुख पहाड़ की ओर रहा।जबकि दूसरी दिशा में वाहन गतिमान होने की स्थिति में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।