पुरानी संस्था को विघटित किये बिना ही उसी स्थल पर एक नई संस्था का गठन पूरी तरह से असंवैधानिक…- श्रीमती पूजा रजिस्ट्रार सोसायटीज एंड चिट्स…

210

एक सोसायटी के महामंत्री ने कपटपूर्ण तरीके से बनाई दूसरी सोसायटी,और बन बैठा उसका अध्यक्ष..रजिस्ट्रार सोसायटीज व चिट्स ने दूसरी सोसायटी को किया निरस्त…

उत्तराखंड में वृहद आस्था के प्रतीक कैंची धाम मंदिर के निकट गुरु कृपा निवासीय कल्याण समिति द्वारा समिति का लेखा जोखा कुमाऊँ संभाग के रजिस्ट्रार सोसायटीज व चिट्स कार्यालय में समय से नही दिया।और फिर उक्त परिसर में ही एक दूसरी सोसायटी गुरुदेव आवासीय समिति का ऑनलाइन आवेदन कर गठन कर लिया। स्टार ख़बर द्वारा सबसे पहले 21 जून 2023 को उक्त मामले में रजिस्ट्रार सोसायटीज एंड चिट्स से उक्त घपलेबाज़ी के संदर्भ में बातचीत की गई थी।जिस पर रजिस्ट्रार श्रीमती पूजा ने एक स्थल पर दो सोसायटीज को असंवैधानिक रूप से बनाये जाने पर अध्यक्ष देव गुरु आवासीय समिति को राजीव चौधरी को नोटिस जारी कर दिया।लेकिन राजीव चौधरी नियत तिथि तक समक्ष उपस्थित नही हुए।उनके द्वारा पत्र द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण रजिस्ट्रार सोसायटीज एंड चिट्स ने विगत माह उक्त सोसायटी के विभाग में रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया।

पुरानी संस्था को विघटित किये बिना ही उसी स्थल पर एक नई संस्था का गठन पूरी तरह से असंवैधानिक…- श्रीमती पूजा रजिस्ट्रार सोसायटीज एंड चिट्स…

रजिस्ट्रार सोसायटीज व चिट्स श्रीमती पूजा ने बताया कि उक्त मामले में गुरुदेव आवासीय समिति के अध्यक्ष राजीव चौधरी को कपटपूर्ण तरीके से एक स्थल पर गुरु कृपा निवासीय कल्याण समिति बनाये जाने के बाद भी गलत तथ्यों के आधार पर एक नई संस्था का गठन किया जाना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 की धारा 12 D(C)का खुला उलंघन है।इसीलिए इस स्थल पर कपटपूर्ण ढंग से बनाई गई नई संस्था गुरुदेव आवासीय समिति को निरस्त कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुरानी संस्था के लिए रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण का कार्य तत्कालीन महामंत्री राजीव चौधरी पुनः कर सकते हैं।

दोषियों के ख़िलाफ़ जांचोपरांत निश्चित होगी कार्यवाही…- दीपक रावत कुमाऊँ आयुक्त…

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत का कल नैनीताल में जनता दरबार कार्यक्रम था।जिसमें कैंची धाम स्थित गुरु कृपा निवासीय कल्याण समिति के कुछ पदाधिकारियों ने कुमाऊँ आयुक्त को अपनी व्यथा सुनाई।और बताया कि कैसे राजीव चौधरी ने गलत तरीके से एक ही परिसर में दूसरी संस्था गठित कर ली।जिसे रजिस्ट्रार सोसायटीज व चिट्स ने दोषी पाए जाने पर उनका नया रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया। जिस पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने भी उन्हें पूर्ण न्याय दिए जाने का आश्वासन भी दिया।