माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल कोर कमेटी व पदाधिकारियों के मध्य पूर्व में हुए विवाद सुलझे..पहली बार विगत वर्षों का लेखा जोखा किया पेश..कोर कमेटी सदस्यों के इस्तीफे हुए खारिज़…
सरोवर नगरी में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के भीतर चल रही रार कोर कमेटी मीटिंग के बाद समाप्त हो गई।आपको बता दें कि माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल कोर कमेटी के कुछ मेम्बर्स कार्य समिति की कार्यशैली से नाराज़ चल रहे थे।जिस कारण पिछले माह दो कोर कमेटी मेंबर्स ने संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे।देर आयद दुरुस्त आयद की तर्ज पर संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कल जो मीटिंग बोट हाउस क्लब में संस्था के रजिस्ट्रेशन हो जाने पर बुलाई थी।उसमें माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व फाउंडर मेंबर्स द्वारा नाराज़ चल रहे कोर कमेटी सदस्यों की नाराजगी दूर करके उनके इस्तीफ़े भी खारिज़ कर दिए हैं।कोर कमेटी सदस्य पवन टंडन और देव प्रिय कंसल ने बताया कि जिन मामलों पर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कर इस्तीफे सौंपे थे उन पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व संस्थापक अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए विगत वर्षों का लेखा जोखा भी कोर कमेटी के समक्ष रखा व व्यापारी हितों की स्कीमों जैसे व्यापारियों का ग्रुप बीमा सरीखे प्रस्ताव भी पारित किए गए।अब उनका माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल से कोई मतभेद नही है।
सरोवर नगरी के सभी व्यापारियों को साथ लेकर तैयार होगा मज़बूत संगठन का खाका..व्यापारिक हितों के लिए अभी ग्रुप इन्श्योरेंस व भविष्य में अनेकों योजनाएं भी उतारी जाएंगी धरातल पर…
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन की संगठनात्मक दूरदर्शिता के चलते माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के भीतर विगत एक माह से चल रहे आपसी सभी विवाद खत्म हो गए है।पुनीत टंडन ने स्टार ख़बर को बताया कि भविष्य में सभी कार्ययोजनाओं के प्रस्ताव कोर कमेटी व पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से ही लिये जायेंगे। व्यापारियों के हितों को कैसे अधिकाधिक सुरक्षित रखा जा सकता है इस पर शासन व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।और निश्चित ही संस्था से जुड़े व्यापारियों के हित में बड़े निर्णय माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के तत्वावधान में लिए जाएंगे…