तनुजा बंगारी बिष्ट….
नैनीताल – अगर नैनीताल में आप ईद की छूट्टियों में नैनीताल आ रहे हैं तो ये बातें ध्यान दें..इस बार भी ईद के बाद नैनीताल में उन्ही लोगों को प्रवेश मिलेगा जो होटल बुकिंग कर नैनीताल आएंगे..नैनीताल आने वाले बाइकर्स पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है डीएम नैनीताल ने बकायदा इसके लिये निर्देश भी जारी कर दिये हैं। शहर को जाम से बचाया जा सके इसके लिये इसके लिये बाइक से नैनीताल आने वालों को शहर से बाहर ही रोक दिया जायेगा। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि इन बाइकर्स की वजह से शहर में भीड़ लगती है और जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि बाइक प्रतिबंध शहर मे किया है और शहर से बाहर नारायण नगर व रुसी बाइपास पर इन बाइकों को रोगा जायेगा और उसके बाद उनको शटल सेवा के जरिये नैनीताल में लाया और छोड़ा जायेगा। स्टार खबर डाँट इन से बातचीत के दौरान डीएम नैनीताल ने कहा कि इसके लिये पर्यटन सीजन की बैठक के दौरान भी निर्णय लेकर सभी पर्यटन कारोबारी होटल टैस्की रेस्टोरेंट समेत भी स्टेक होल्ड़र्स को बता दिया गया है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिये बकायदा नैनीताल से बाहर पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है और उसी स्थान पर मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार कर दिया गया है।
पिछले अनुभवों से ली इस बार सीख…
दरअसल पिछले सालों में नैनीताल में ईद के बाद अचानक भीड़ आ गई जो आउट आँफ कंट्रोल हो गई..प्रशासन इनके लिये कोई व्यवस्था नहीं कर सका तो कई लोगों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई और शहर में कई स्थानों पर खुले में ही इन लोगों ने शौचालय बना दिया और गंदगी फैल गई..हांलाकि इस बार नैनीताल जिला प्रशासन इन पर लगाम लगान के लिये प्लान को लागू कर दिया गया है। आपको बतादें की ईद के बाद एक समुदाय के लोग घूमने बाइक से नैनीताल आते हैं और इससे अचानक शहर में भीड़ बढ जाती है..इस दौरान नैनीताल के साथ भीमताल भवाली और रामगढ मुक्तेश्वर पंगूट तक यातायात से लेकर सभी व्यस्थाएं बिगड़ जाती हैं।