पुण्यतिथि पर याद किये गए सिने कलाकार निर्मल पांडे..स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना ही मक़सद -रंगकर्मी मिथिलेश पांडे

286

14 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए सिने कलाकार निर्मल पांडे..होली गायन पर एकत्रित रंगकर्मियों ने भजन गीत के माध्यम से दी श्रद्धांजलि…

नैनीताल की रामसेवक सभागार में होलिकोत्सव की शुरुआत हो चुकी है।18 जनवरी को स्व0 निर्मल पांडे की याद में रंगकर्मियों ने होली गायन के प्रारंभ में भक्ति गीत गाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी)से स्नातक निर्मल पांडे ने 1996 में शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ से फिल्मी करियर की सफल शुरूआत की थी। उन्हें अमोल पालेकर की ‘दायरा’, ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’, ‘इस रात की सुबह नहीं’ और ‘जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्धि मिली।निर्मल ने ‘हम तुम पे मरते हैं’, ‘लैला’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’,औजार, ‘एक 2 का 4’ और ‘शिकारी’ जैसी मुख्यधारा की फिल्मों में शानदार अभिनय के साथ ही कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया।
47 साल की उम्र में 18 फरवरी, 2010 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निर्मल दा सिनेमा के परदे से हमेशा के लिये ओझल हो गये लेकिन अपनी बेहतरीन अभिनय शैली से आज भी निर्मल पांडे आमजन के दिलों में राज करते हैं।

पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह में गणमान्य व्यक्तित्व हुए शामिल..स्थानीय कलाकारों को सटीक मंच उपलब्ध कराना मक़सद..-रंगकर्मी मिथिलेश पांडे

रामसेवक सभागृह में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी,डॉ.ललित तिवारी,मुकुल सनवाल,कमलेश धौंडियाल,नासिर अली,इदरीश मलिक, अनिल घिल्डियाल,कमल जोशी,गिरीश जोशी मक्खन व मनोज पांडेय सहित अनेक रंगकर्मी उपस्थित रहे।सिने अभिनेता निर्मल पांडे के अनुज भ्राता व रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।और कहा कि अगर हम स्थानीय कलाकारों को सटीक मंच उपलब्ध करा पाते है तो यह निर्मल पांडे “नानू दा”को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।क्योंकि यही निर्मल पांडे की इच्छा भी थी कि पहाड़ के रंगकर्मियों को उचित मंच मिल सके।