अधिकारी करने गए थे सरकार की चाकरी…लेकिन किसानों ने तो खोल दी इसकी पोल….

125

धारी – धारी ब्लॉक के धानाचूली में नैनीताल जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों से मुलाकात कर फलों एवं धारी क्षेत्र में होने वाली फसलों की जानकारी ली तथा किसानों की समस्याओं को हल किए जाने का आश्वासन दिया जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र सिंह ने धानाचूली में आ रहे आड़ू पूनम खुमानी की पैकिंग डिब्बों के बारे में किसानों से विस्तृत चर्चा की इसके अलावा फल मंडी के बारे में जानकारी इस दौरान डी.एच.ओ ने प्रभारी उद्यान अधिकारी मनोज कुमार को निर्देश दिए की उद्यानपतियों को फलों की पैकिंग के लिए विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में डिब्बे उपलब्ध कराऐ जाये तथा इस क्षेत्र में बागवानी की संभावनाएं को देखते हुए उन्नत किस्म के सेब के पौधे हिमाचल की नर्सरी से किसानों को पेड़ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए इस दौरान डी.एच.ओ ने बताया कि किसानों की आय दोगुना कराने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है किसानों को इसकी जानकारी विभाग के प्रभारी उद्यान बैठकों का आयोजन करें तथा गांव के अंतिम लोगों तथा विभागीय योजना का लाभ मिल पाए और ग्रामीणों को शत प्रतिशत सब्सीडी पर दवा मटर बीन आदि के उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा अलग-अलग गांवों में सर्वे कर प्रभारी उद्यान अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक गांव के लिए सेब आड़ू पूनम की.वी के पेड़ों को समय से उपलब्ध कराने के लिए कहा इस दौरान किसान पूरन सिंह नारायण सिंह मदन सिंह हरीश पंत हीरा बल्लभ पंत राम सिंह गंगा सिंह आदि मौजूद थे।